गणेश चतुर्थी के त्यौहार का हिन्दू धर्म में एक अलग ही महत्व है। जिसे पूरे देश में बड़े हर्षोउल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, भाद्रप्रद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश का जन्म हुआ था। भगवान गणेश जी को ज्ञान और बुद्धि के देवता के रूप में सभी जगह वंदनीय हैं। प्रभु श्री गणेश को प्रथम पूज्य मन गया है। हर शुभ कार्य की शुरुआत से पहले उनकी पूजा की जाती है।
गणेश चतुर्थी पूजन विधि (Ganesh Chaturthi Pujan Vidhi):
––🙏स्नानादि कर पवित्र हो जाएं।🙏
––🙏जिस स्थल पर प्रतिमा विराजमान करनी है, उसे साफ करें। गंगाजल डाल कर पवित्र करें।🙏
––🙏भगवान गणेश की प्रतिमा को चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर विराजमान करें।🙏
––🙏धूप, दीप और अगरबत्ती जलाएं। ध्यान रखें कि जब तक गणेश जी आपके घर में रहेंगे तब तक अखंड दीपक जलाकर रखें।🙏
––🙏गणेश जी के मस्तक पर कुमकुम का तिलक लगाएं।🙏
––🙏फिर चावल, दुर्वा घास और पुष्प अर्पित करें।🙏
––🙏गणेश जी का स्मरण कर गणेश स्तुति और गणेश चालीसा का पाठ करें।🙏
–– 🙏इसके बाद ॐ गं गणपते नमः का जप करें।🙏
–– 🙏भगवान गणेश की आरती करें।🙏
– 🙏आरती के बाद गणेश जी को फल या मिठाई आदि का भोग लगाएं। संभव हो तो मोदक का भोग जरूर लगाएं। भगवान गणेश को मोदक प्रिय हैं।🙏
–– 🙏रात्रि जागरण करें।🙏
–– 🙏गणेश जी को जब तक अपने घर में रखें, उन्हें अकेला न छोड़ें। कोई न कोई व्यक्ति हर समय गणेश जी की प्रतिमा के पास रहे।🙏
यहां आपके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के लिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, कोट्स और हैप्पी गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश दिए गए हैं। गणेश चतुर्थी को अपने परिवार के साथ भरपूर उत्साह के साथ मनाएं, कोविद-१९ के निगमों का भी ध्यान रखे और सभी के साथ गणेश चतुर्थी के मैसेज, शुभकामनाएं, बधाई और चित्र साझा करें।
भगवान विनायक सभी बाधाओं को दूर करें और आपको ज्ञान और सफलता का आशीर्वाद दें। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ !!!!!
गणेश चतुर्थी 2021 की शुभकामनाएं, (Wishes) मैसेज(Messages), कोट्स(Quotes), चित्र (Images)
🙏दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।🙏
🙏गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं...🙏
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला – भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
🙏गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
🙏गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं...🙏
🙏गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
🙏गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं,
जब भी आती है कोई मुसीबत,
तो इन्होने ही संभाला है।🙏
🙏हैप्पी गणेश जयंती 2021🙏
🙏गणपति बप्पा मोरया!
भगवान गणेश आप पर ज्ञान, बुद्धि,
समृद्धि, खुशी और सफलता की वर्षा करें।🙏
🙏आपको गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं !!!🙏
🙏आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी,
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया!!!🙏
🙏आपको गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं !!!🙏
🙏गणपति बप्पा जब भी आते,
भर जाते है खुशियों से झोली,
आर्शीवाद देकर ले जाते है,
🙏Happy Ganesh Chaturthi 2021🙏
🙏सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!🙏
🙏गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!🙏
🙏रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब भी आए कोई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला.🙏
🙏हैप्पी गणेश जयंती 2021🙏
🙏नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनों के पास रहें।🙏
🙏Happy Ganesh Chaturthi 2021🙏
🙏वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा...🙏
🙏गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ !🙏
🙏भगवान गणेश आपकी सभी बाधाओं, चिंताओं, दुखों और नकारात्मकता को दूर करें।
आपका जीवन प्रेम, समृद्धि, सफलता और खुशियों से परिपूर्ण हो।🙏
🙏गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!🙏
🙏भक्ति गणपति. शक्ति गणपति,
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति!!!🙏
🙏गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !🙏
🙏मीठे है लड्डू, मीठा है भोग,
प्यार से बोल मीठे-मीठे बोल,
गणपति बप्पा मोरिया।🙏
🙏गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!🙏
1 Comments
thanks for the information
ReplyDeleteGanesh Chaturthi 2022 Date in India Calendar